काशीपुर, अगस्त 10 -- काशीपुर। भारतीय खेल प्राधिकरण (साईं) की ओर से फिट इंडिया के तहत ग्राम पंचायत धनौरी में साइकिल रैली निकाली गई। रविवार को साइकिल रैली में गांव के 50 से अधिक लोगों ने भाग लिया। इस दौरान मुख्य अतिथि धनौरी ग्राम प्रधान वीरजोत सिंह ग्रेवाल ने झंडी दिखाकर रैली का शुभारंभ किया। रैली धनौरी मुख्य मार्ग से होती हुई साईं केंद्र पर आकर समाप्त हुई। केंद्र प्रभारी नीरज कुमार ने सभी को फिट रहने के लिए प्रोत्साहित किया। यहां अन्य प्रशिक्षक भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...