काशीपुर, अगस्त 17 -- काशीपुर। उदयराज हिंदू इंटर कॉलेज में एनसीसी तथा भारतीय खेल प्राधिकरण के तत्वावधान में आयोजित फिट इंडिया साइकिल रैली का आयोजन किया गया। रविवार को फिट इंडिया के तहत राष्ट्रीय कैडेट कोर के सह-सहयोग के साथ रैली निकाली गई। साइकिल रैली में 50 से अधिक एनसीसी कैडेट्स ने भाग लिया। इस दौरान मुख्य अतिथि मेयर दीपक बाली ने रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली उदयराज हिन्दू इंटर कॉलेज से शुरू होकर मेन बाजार, महाराणा प्रताप चौक, रतन सिनेमा रोड, कटोराताल होते हुए विद्यालय पहुंचकर समाप्त हुई। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता कौशलेश गुप्ता ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...