रामनगर, अगस्त 13 -- रामनगर। जिम कॉर्बेट टैक्सी ऑपरेटर सोसाइटी ने संभागीय परिवहन विभाग रामनगर में फिटनेस सेवा खोलने की मांग को लेकर एआरटीओ को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा। बुधवार को दिए गए ज्ञापन में टैक्सी ऑपरेटर सोसाइटी ने कहा कि संभागीय कार्यालय रामनगर में वाहनों की फिटनेस सेवा बंद कर दी गई है। उन्होंने बताया कि इससे रामनगर के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि फिटनेस कार्य के लिए हल्द्वानी जाना पड़ रहा है। इस मौके रिहान खान, महबूब आलम, दिलशाद, नईम आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...