लखनऊ, दिसम्बर 15 -- लखनऊ। ट्रांसपोर्ट नगर स्थित आरटीओ कार्यालय के पास से फिटनेस सेंटर 42 किमी दूर बीकेटी ले जाने पर वाहन चालकों के लिए परेशानी सबब बन गया है। वहां जाने में आ रही समस्या के कारण 150 ई-रिक्शा और ऑटो स्वामी फिटनेस नहीं करा पा रहे हैं। ऑटो ऑनर्स चालक वेलफेयर एसोसिएशन ने सड़क परिवहन एवं राजमार्ग (मॉर्थ) मंत्रालय सहित परिवहन आयुक्त को पत्र लिखकर फिटनेस सेंटर को ट्रांसपोर्ट नगर में फिर से शुरू कराने की मांग की है। एसोसिएशन के अध्यक्ष किशोर वर्मा ने बताया कि बीकेटी तक जाने में रूट की समस्या है। वहां जाने में एक बार में करीब 300 रुपये की सीएनजी खत्म हो रही है। ई-रिक्शा और ऑटो का संचालन शहर में ही करने का परमिट है, जबकि बीकेटी शहर से बाहर है। ऐसे में वहां जाने में भी दिक्कत है। इसके चलते कई ई रिक्शा और ऑटो वाले अपने वाहन का फिटनेस न...