हल्द्वानी, नवम्बर 19 -- हल्द्वानी। डंपर एसोसिएशन के सदस्य गौला और नंधौर नदी में खनन कार्य में लगे वाहनों की फिटनेस शुल्क पूर्व की भांति करने की मांग को लेकर देहरादून गए। सदस्यों ने मामले में मंगलवार को लालकुआं विधायक बंशीधर भगत के नेतृत्व में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट और परिवहन विभाग की एमडी रीना जोशी को ज्ञापन दिया। इस दौरान एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज मठपाल ने कहा कि खनन कार्य में लगे वाहनों से फिटनेस शुल्क पूर्व में 1950 रुपए लिया जाता था। जो वर्तमान में 16500 रुपये हो गया है। उन्होंने कहा कि नदियों में खनन करने वाले वाहन वर्षभर में मात्र 100 दिन ही खनन करते हैं, बाकि समय नदी बंद होने से सरेंडर कर देते हैं जिससे खनन कारोबारियों को नुकासन उठाना पड़ता है। एसोसिएशन के संरक्षक इंदर बिष्ट ने कहा कि खनन कारोबार वैसे ही ठंडा होता जा रहा...