गाजीपुर, अप्रैल 27 -- गाजीपुर, संवाददाता। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी अशोक कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि जिन वाहन स्वामियों के ट्रक, बस, पिकअप, टैक्सी, ई-रिक्शा और आटो आदि के फिटनेस की तिथि खत्म हो चुकी है वो एक सप्ताह के भीतर अपना फिटनेस करा लें। इसके बाद ऐसे वाहनों को ब्लैक लिस्ट करते हुए पंजीयन के निलंबन की कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए वाहन स्वामी खुद जिम्मेदार होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...