आजमगढ़, जून 13 -- आजमगढ़, संवाददाता। अगर किसी स्कूल के वाहनों का फिटनेट फेल हो गया है, तो वह बच्चों को नहीं ढा पायेंगे। इसके लिए एआरटीओ ने सभी स्कूल प्रबंधकों को स्कूल खुलने से पहले फिटनेस कराने के लिए नोटिस जारी किया है। विभाग की तरफ से 30 जून फिटनेस कराने के लिए स्कूल प्रबंधकों मोहलत दी है। इसके साथ एआरटीओ स्कूलों में पहुंच कर वाहनों की जांच कर फिटनेस करेंगे। जिले में करीब 13 सौ से अधिक छोटे बड़े स्कूल वाहन सहायक संभागीय परिवहन विभाग कार्यालय में पंजीकृत हैं। इनमें करीब डेढ़ सौ से अधिक स्कूली वाहनों का फिटनेस फेल हो चुका है। इन वाहन स्वामियों को एआरटीओं ने नोटिस भेजी है। नोटिस में तीस जून तक फिटनेस कराने के लिए मौका दिया गया है। अगर वह बिना फिटनेस कराये बच्चों को ढोते हुए मिलेंगे तो उस वाहनों को सीज कर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। बता दें ...