अल्मोड़ा, जनवरी 25 -- वाहनों की फिटनेस टेस्टिंग का कार्य निजी हाथों में दिए जाने के विरोध में यूकेडी का बेमियादी धरना त्रिमूर्ति चौराहा पर जारी रहा। सरकार की ओर से इस संबंध में जारी शासनादेश को वापस लेने के लिए आंदोलनकारियों ने अपना विरोध जताने के लिए नारेबाजी भी की। कहा कि वाहन की फिटनेस टेस्ट के लिए कुमाऊं का हल्द्वानी स्थित निजी एटीएस सेंटर दोगुना से भी अधिक रूपये वसूल रहा है। यहां हिम्मत सिंह, गोविंद अधिकारी, हेम रौतेला, मदन लाल, ललित पंत, विनोद कुमार, गोपाल सिंह रौतेला, पूरन सिंह, जगदीश आदि ने विचार रखे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...