हरिद्वार, फरवरी 8 -- हरिद्वार। मेला अस्पताल में तैनात फिजिशियन डॉ.मनीष के अवकाश पर रहने के कारण मरीजों को उपचार नहीं मिल सका। इसके चलते शनिवार को काफी संख्या में मरीज बिना उपचार के ही वापस लौट गए। जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. राजेश गुप्ता ने बताया कि फिजिशियन अवकाश पर थे। उन्होंने बताया कि लेकिन अन्य चिकित्सक की व्यवस्था भी की गई थी, जिससे मरीजों को उपचार मिल सके। कई मरीज डॉ. मनीष के नहीं होने पर बिना उपचार के ही वापस लौट गए। मरीजों का कहना था कि उनका उपचार फिजिशियन डॉ. मनीष से चल रहा है। इसलिए उनके आने पर ही वह अपना उपचार करायेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...