अल्मोड़ा, जून 23 -- अल्मोड़ा, संवाददाता। जिला अस्पताल में सोमवार को फिजिशियन के अवकाश पर जाने से मरीजों को दिक्कतों से जूझना पड़ा। अस्पताल में इलाज को आए लोग मायूस होकर वापस लौटे। मजबूरन उन्हें बेस व निजी अस्पतालों की दौड़ लगानी पड़ी। जिला अस्पताल में एक ही जनरल फिजिशियन की तैनाती है। सोमवार को फिजिशियन किन्हीं कारणवश अवकाश पर चले गए। सोमवार को साप्ताहिक अवकाश के बाद काफी संख्या में मरीज अस्पताल में इलाज को पहुंचे। सुबह से ही अस्पताल में मरीजों की भीड़ लगी रही, लेकिन मरीजों को फिजिशियन के नहीं होने से दिक्कतों से जूझना पड़ा। अस्पताल में इलाज को आए सर्दी जुकाम समेत अन्य बिमारियों के मरीजों को बैरंग होकर लौटना पड़ा। मजबूरन उन्हें निजी व बेस अस्पतालों की शरण लेनी पड़ी। इससे एक ओर मरीजों का समय खर्च हुआ। वहीं, निजी अस्पतालों में जाने पर उन्हे...