कानपुर, नवम्बर 25 -- कानपुर। अमेरिकन कॉलेज ऑफ एक्सरसाइज और अमेरिकन कॉलेज ऑफ स्पोर्ट्स एकेडमी के संयुक्त तत्वावधान में लखनऊ में दो दिनी कार्यशाला आयोजित की गई। कानपुर के टच एंड क्योर फिजियोथेरेपी क्लीनिक के डायरेक्टर एवं चीफ फिजियो डॉ. अमित मिश्रा ने सर्टिफिकेट कोर्स पूरा किया। प्रशिक्षण शिविर में पुणे के ऑर्थो विशेषज्ञ डॉ. लुकमान शेख ने आधुनिक स्पोर्ट रिहैबिलिटेशन व फिजियोथेरेपी चिकित्सा पद्धति की नवीन जानकारियां दीं। डॉ. अमित ने बताया कि इन नवीन जानकारियों का काफी लाभ मिलेगा। अब स्पोर्ट्स इंजरी, रिकवरी एवं पोस्ट ऑपरेटिव रिकवरी के लिए आधुनिक फिजियोथेरेपी के लिए आपको शहर के बाहर नहीं जाना पड़ेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...