बागपत, अगस्त 20 -- जेवी कॉलेज में बुधवार को अन्वेषिका द्वारा एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जो फिजिक्स भारत यात्रा के अंतर्गत संचालित है। यह यात्रा जम्मू-कश्मीर से प्रारंभ होकर बड़ौत पहुंची जहां इसका स्वागत किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के अन्वेषिका कोऑर्डिनेटर डॉ. मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि यह कार्यक्रम 26 मई से प्रारंभ होकर पूरे भारतवर्ष में संचालित हो रहा है। महाविद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष डॉ वीरेंद्रपाल सिंह, योगेंद्र सोलंकी तथा महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. वीरेंद्र प्रताप सिंह द्वारा फिजिक्स भारत यात्रा की मशाल जलाकर किया गया। प्राचार्य डॉ. वीरेंद्र प्रताप सिंह ने छात्र-छात्राओं को अन्वेषिका के उद्देश्यों से अवगत कराया। जनता वैदिक अन्वेषिका के मेंटर डॉ केएस सिंह, मुकुल राठी ने सजीव प्रयोग प्रदर्शन द्वारा छात्र-छात्राओं ...