अमरोहा, जुलाई 4 -- सात मोहर्रम को निकले जुलूस में सदाएं हुसैन गूंजती रही। माहौल गमगीन बना रहा। दास्तान-ए-कर्बला सुनकर अजादार जार-ओ-कतार रोए। गुरुवार को जुलूस की शुरुआत मोहल्ला सादात स्थित इमामबारगाह अबु तालिब से हुई। यहां से शुरू हुआ जुलूस हुसैनी चौक होता हुआ इमामबारगाह बाबुल हवाईज एक पहुंचा। वहां से चांदनी चौक होता हुआ भाटो वाले कुएं पर पहुंचा, जहां इमामबाड़ा लक्कड़ शाह का जुलूस भी इसी जुलूस में शामिल हो गया। तयशुदा रास्तों से गुजरते हुए जुलूस इमामबारगाह बाबुल हवाईज पहुंचकर संपन्न हुआ। जुलूस में अलम लिए हुए चल रहे अजादार या हुसैन-या हुसैन की सदाएं बुलंद कर रहे थे। इस दौरान नूरुल हसन, आफाक बाकरी, अखलाक हुसैन, बिटटू, जावेद कौसर, साजिद सैफी, अलाउद्दीन सैफी, राशिद अब्बास, बिलाल बाकरी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...