सिद्धार्थ, अगस्त 16 -- डुमरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद। कर्बला के शहीदों की याद में चेहल्लुम पर्व शुक्रवार को श्रद्धा पूर्वक मनाया गया। हल्लौर कस्बा के घरों पर ताजिया रखकर मजलिस नौहा मातम कर हुसैनी अकीदतमंदों ने आंसुओं व सिसकियों की छांव में कर्बला में शहीद हुए इमाम हुसैन व साथियों को गमगीन मन से याद कर श्रद्धांजलि दी। चेहल्लुम के दिन अलम ताबूत, जुलजनाह, अमारी की शबीह की जियारत कराई गई। पूरा दिन हल्लौर की फिजाओं में या हुसैन या अली की सदाए फिजाओं में गूंजती रहीं। शुक्रवार सुबह छह बजे हल्लौर स्थित वक्फ बोर्ड शाह आलमगीर सानी इमामबारगाह में आयोजित मजलिस को जमाल हैदर जाकिर ने संबोधित किया। उन्होंने कर्बला में शहीद हुए इमाम हुसैन व उनके 71 साथियों के दर्दनाक शहादत का मंजर बयां किया। उन्होंने कहा कि 10 मोहर्रम को शहीद होने के बाद 40 दिन पूरा होने...