लखनऊ, अगस्त 12 -- लखनऊ, संवाददाता। कंपनी के निदेशक दंपति ने सहयोगी के साथ मिलकर पोंजी स्कीम के नाम पर दो पीड़ितों से 25.37 लाख रुपये ऐंठ लिए। यह ठगी डेली डिपॉजिट और फिक्सड डिपॉजिट स्कीम बता कंपनी की फेंचाइजी देकर की गई। कोर्ट के आदेश पर बीबीडी पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। चिनहट के तिवारीगंज उत्तरधौना निवासी सुरेश कुमार ने बताया कि जनवरी 2016 में जुग्गौर स्थित इको शक्ति फार्मर निधि लिमिटेड कंपनी में जुग्गौर निवासी निदेशक मानस कुमार राय व उसकी पत्नी पिंकी और साथी एजाज अहमद निवासी कल्ली पश्चिम से मुलाकात हुई। आरोपियों ने कंपनी की फ्रेंचाइजी का झांसा दिया। सुरेश के मुताबिक उन्होंने अपने साथ कौशांबी निवासी राजेश कुमार सिंह हालपता अनौरा कला चिनहट को भी जोड़ रखा था। दोनों लोगों ने डेली डिपॉजिट व फिक्सड डिपॉजिट का काम शुरू किया। जब उन लोगों ने र...