बोकारो, अगस्त 1 -- खेतको। पेटरवार प्रखंड अंतर्गत चांदो पंचायत के गर्री में एक पीड़ीएस दुकान संचालक पर कार्डधारियों से फिंगर प्रिंट लेने के बावजूद राशन नहीं देने का मामला सामने आया है। रीतबरन मांझी की अनुज्ञप्ति संख्या 18/92 की पीडीएस दुकान से जुड़े कार्डधारियों ने यह आरोप लगाया है। प्रकाश घासी, टिंकू घासी, खाडू घासी, नरेश घासी, बढ़ना घासी, कारण घासी, तीजन घासी, अनिल रजक, सागर घासी, जितेंद्र घासी, भूखला घासी, हडीस घासी, बीरबल घासी, भीम नायक, भरत नायक, जगदम घासी, प्रभाकर सिंह, रेस्का घासी, मुटुक लाल घासी, शिवलाल घासी, पांडू घासी ने बताया कि राशन लेने के लिए दुकान गए पर राशन नहीं मिला। बताया कि पहले तो फिंगर प्रिंट पहले ले लिया जाता था और दो दिन के बाद राशन का वितरण किया जाता था। परंतु इस बार तो फिंगर प्रिंट जून-जुलाई का लेने के बाद भी राशन ...