नोएडा, मई 17 -- दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची कड़ी मशक्कत के बाद एक घंटे में काबू पाया ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। सेक्टर अल्फा वन कमर्शियल बेल्ट में स्थित फास्ट फूड की एक दुकान में शनिवार को आग लग गई। अंदर काम कर रहे कर्मियों ने भागकर अपनी जान बचाई। दमकल कर्मियों की चार गाड़ियों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कमर्शियल बेल्ट में फास्ट फूड बनाने की एक दुकान है। दुकान के अंदर शनिवार की दोपहर अचानक आग लग गई। दुकान में आग लगने पर अंदर काम करने वाले कर्मचारियों में भगदड़ मच गई। वह जान बचाने के लिए बाहर की ओर भागे। आस पड़ोस की दुकानों में काम करने वाले लोग बाहर निकल आए। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाय...