उरई, अक्टूबर 14 -- कुठौंद। औरैया से बी फार्मा की कोचिंग पढ़कर घर लौट कर आते समय रास्ते में फास्ट फूड खाने से छात्र की घर पर तबीयत बिगड़ गई। इससे वह घर ग्राम बावली आया और घबराने लगा। जब जानकारी परिवार के लोगों को हुई तो वह उसको लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। जहां पर इलाज के दौरान उसकी और हालात बिगड़न लगी। इस पर डॉक्टर ने उसको उरई के लिए रेफर कर दिया। जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। युवक की मौत से घर में मातम छा गया। कुठौंद थाना के बावली निवासी अरविंद सिंह राठौड़ का 22 वर्षीय बेटा ओमजी सोमवार को औरैया में बी फार्मा की कोचिंग पढ़ने गया था। इसके बाद वह घर पर आया और देर शाम को उसकी तबीयत बिगड़ गई। इससे वह उल्टी दस्त करने लगा। जब परिवार के लोगों को पता चला तो वह उसको लेकर कुठौंद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां पर डॉक्टर ने इ...