लखीसराय, सितम्बर 8 -- सूर्यगढ़ा, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के पटेलपुर एनएच 80 के समीप अवस्थित चित्रांश फास्ट फूड की दुकान में अज्ञात चोरों ने करीब बीस हजार की संपत्ति की चेारी कर ली है। अज्ञात चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया। दुकान संचालक एवं पटेलपुर निवासी शिवपाल कुमार ने अज्ञात चोरों के विरूद्व थाना में आवेदन दिया है। उनका कहना है कि दुकान से चोरों ने 3 हजार रुपये नकद सहित अन्य सामान मिलाकर कुल 20 हजार रुपये के संपत्ति की चोरी कर ली है। इधर शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...