पाकुड़, अगस्त 18 -- थाना क्षेत्र के जामजोड़ी गांव के एक अधेड़ व्यक्ति ने रविवार रात्रि को फासी में झूल कर आत्म हत्या कर लेने का मामला प्रकाश में आया है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक बिरजू मरांडी (42वर्ष) अपने सगा भाई लखन मरांडी तथा चंदन मरांडी का बड़ा भाई था। वह अविवाहित था और अकेले रहता था। तीनो भाई अपना खेती जमीन बटवारा कर अलग अलग अपने से खेती करता था। मृतक खटिया बनाकर हिरनपुर साप्ताहिक हाट में बेच कर अपना भरण पोषण करता था। अचानक रविवार रात्रि घर के अंदर कोठा में रोला से रस्सी बांध कर झूल गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमाडम करवाकर परिजनों को सौप दिया। वही थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया की मृतक के बड़े भाई लखन मरांडी ने आत्म हत्या का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस यूडी केस दर्ज कर मामले की छानबीन करने में जूट गय...