बागपत, अप्रैल 26 -- लुहारी गांव में खेत में काम कर रहे किसान पर एक युवक ने फावड़े से हमला किया,जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ तहरीर दी। लुहारी गांव के रहने वाले सुधीर पुत्र ब्रहम सिंह ने बताया कि शुक्रवार को दोपहर के समय वह अपने खेत में काम कर रहा था। इस दौरान गांव का एक युवक हाथों में फावड़ा लेकर वहां पर पहुंचा और उस पर फावड़े से हमला कर दिया,जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...