पीलीभीत, मई 18 -- थाना न्यूरिया क्षेत्र के ग्राम मडरिया निवासी नन्हेलाल राजपूत पुत्र अंगन लाल ने थाना न्यूरिया पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि 21 मार्च को वह अपनी पत्नी चमेली देवी के साथ खेत पर काम कर रहा था। पड़ोस में गांव के ही रामकिशोर पुत्र चुन्नीलाल का खेत है। वह अपने खेत में गन्ने की बुवाई कर रहे थे। आरोपी ने उसके खेत की मेढ़ काट दी। विरोध करने पर गाली गलौच करते हुए मारपीट की। आरोपी ने फावड़े से हमला कर दिया। जिससे वह घायल हो गया। आरोपी ने जान से मारने की धमकी भी दी। न्यूरिया पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...