प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 18 -- बाबा बेलखरनाथ धाम, हिन्दुस्तान संवाद। मंगलवार रात गांव में निकली झांकी देखने पहुंचे दो साथियों पर पड़ोसी का रिश्तेदारों ने फवड़ा, लाठी-डंडे से हमला कर घायल कर दिया। कंधई थाना क्षेत्र सकरा गांव निवासी गिरधारी लाल का बेटा विजय कुमार मंगलवार रात अपने साथी दिनेश कुमार के साथ झांकी देखने लगा। मामूली बात पर पड़ोसी कन्हैयालाल के यहां आए चार रिश्तेदारों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। मना करने पर विजय कुमार व दोस्त दिनेश कुमार को फावड़ा, लाठी-डंडा लेकर दौड़ा लिया। इसमें विजय कुमार और दिनेश के सिर हाथ पैर गंभीर चोटें आई। परिजन दोनों को अस्पताल ले गए। बुधवार को विजय कुमार की तहरीर पर कंधई पुलिस ने सकरा गांव निवासी कन्हैयालाल तथा उनके चार रिश्तेदार के खिलाफ जानलेवा हमले सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू ...