फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 26 -- कंपिल। उपकेंद्र मे लगे 25 केबीए के ट्रांसफार्मर मे फाल्ट से उपकेंद्र के इन्वर्टर सहित अन्य मशीनों मे फाल्ट हो गया। जिससे 150 गाँवो की आपूर्ति ठप हो गयी। जेई ने नया इन्वर्टर खरीद, ट्रांसफार्मर के फाल्ट को सही करा आपूर्ति बहाल की। इस दौरान घंटो ग्रामीण बिना बिजली के, उमस भरी गर्मी से बेहाल रहे। उपकेंद्र कंपिल मे रविवार सुबह करीब 6 बजे उपकेंद्र मे लगे 25 केबीए के ट्रांसफार्मर मे फाल्ट से उपकेंद्र के इन्वर्टर सहित अन्य मशीनों मे फाल्ट हो गया। जिससे क़स्बा सहित पांचो फीडरो से जुड़े गांव धर्मपुर, कटिया, रुदायन, होतेपुर, हरकरनपुर, इकलहरा, कारव, पुंथर देहामाफी, शेखपुर, बिहारीपुर, मधवापुर सहित करीब 150 गाँवो की आपूर्ति ठप हो गयी। रविवार को कायमगंज मे साप्ताहिक दुकाने बंद होने की वजह से इन्वर्टर की मरम्मत नहीं हो सकी। बाद ...