बिजनौर, सितम्बर 14 -- क्षेत्र के गांव इनायतपुर में विद्युत पोल पर फाल्ट के दौरान घरों के केबिल में उतरे करंट से आधा दर्जन घरों के विद्युत उपकरण फुंक गए। ग्रामीणों ने विद्युत विभाग से जर्जर लाइन को बदलवाने की मांग की है। क्षेत्र के गांव इनायतपुर में बारिश और हवा चलने के दौरान गांव में रखे ट्रांसफार्मर में फाल्ट हो गया। फाल्ट होने पर विद्युत पोल से जुड़े आधा दर्जन घरेलू कनेक्शनों की लाइन में करंट दौड़ गया। विद्युत लाइन की रोकथाम के लिए लगा लोहे का जाल और केबिल भी टूट कर गिर गए। घरों के केबिल में करंट दौड़ने पर लोगों ने घर से बाहर भाग कर अपनी जान बचाई। वही करंट से घरों में रखे फ्रीज, एलईडी, कूलर, इन्वेंटर, पंखे, वाशिंग मशीन, मोबाइल आदि घरेलू उपकरण फुंक गए। ग्रामीण ऋषिपाल सिंह, लोकेंद्र सिंह, कलवा सिंह, महेंद्र सिंह, थमन सिंह आदि ग्रामीणों का ...