पीलीभीत, अप्रैल 24 -- पीलीभीत। गर्मी के बीच बिजली के फाल्ट और बिजली की आवाजाही के चलते लोगों को परेशनियों का सामना करना पड़ा। कई मोहल्लों में तो एक से दो घंटे के तक बिजली कटौती के दावों के बीच चार चार घंटे से अधिक बिजली कटौती हुई। लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी परेशानियों को बयां किया और राहत दिलाते हुए बिजली आपूर्ति सुचारू करने की मांग की। सर्दियों के दिनों से चल रहा रिवैंप समेत बिजली के तारों में मरम्मत कार्य अब तक पूरा नहीं हो सका है। यही वजह है बिजली उपभोक्ताओं को दिक्कतें हो रही हैं। बुधवार देर रात्रि आयुर्वेदिक कॉलेज में बिजली नहीं आने से लोगों को दिक्कतें रहीं। साथ ही अशरफ खां मोहल्ले में और फलीखाने में बार बार बिजली आने और जाने का सिलसिला चलता रहा। टीमों ने दौड़ कर फाल्ट को चेक किया तो ट्रांसफार्मर में परेशानी सामे आई। फीलखाने ...