बांदा, सितम्बर 20 -- बांदा। संवाददाता रोस्टिंग के समय अचानक बिजली आ जाने से लाइन दुरुस्त कर रहे लाइनमैन की करंट से मौत हो गई। पैलानी थाना क्षेत्र के सिंधनकलां ग्राम के मजरा बैलाठी डेरा में शनिवार को शाम लाइन मैन उमाशंकर (46) ट्रांसफार्मर में आए फाल्ट को सही कर रहा था। प्रत्यक्षदर्शी दीपक यादव ने बताया कि जसपुरा उप केंद्र से शाम के समय बिजली की रोस्टिंग थी। इसी बीच लसड़ा गांव निवासी लाइनमैन उमाशंकर लाइन दुरुस्त करने लगा और अचानक बिजली आ गई। एचटी लाइन की चपेट में आने से उसकी मौके पर मौत हो गई। उधर, अधिशासी अभियंता ग्रामीण श्याम सुंदर पाल ने बताया कि लाइन मैन की मौत का मामला संज्ञान में आया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...