फर्रुखाबाद कन्नौज, जुलाई 26 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। लाइन के फाल्ट को ठीक करने गये एक संविदा लाइनमैन को जोर का करंट लग गया। वह आधे घंटे तक तार से ही चिपका रहा। दो घंटे तक नीचे गिरकर तड़पता रहा। होश आने पर परिजनों को जानकारी दी तब उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शुभम महमदगंज फीडर पर संविदा लाइनमैन है। मुख्य लाइन में फाल्ट आ गया था। ऐसे में पूर्वी गौटिया नासा नाला के पास वह फाल्ट को ठीक करने के लिए गए हुए थे। बिजली की आपूर्ति बंद कराकर लाइन को ठीक कर रहे थे। तभी अचानक बिजली की आपूर्ति चालू हो गयी। इससे उसे जोर का करंट लगा और वह तीस मिनट तक तार से ही चिपका रहा। किसी तरह से वह नीचे आकर गिरा और दो घंटे तक तड़पता रहा। होश आने के बाद उसने अपने घर वालों को जानकारी दी। इस पर भाई विपिन, परिवार के अन्य लोग पहुंच गये। आनन फानन में गंभी...