गाजीपुर, जून 19 -- सेवराई। क्षेत्रीय तहसील सेवराई सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में भीषण गर्मी और उमस के बीच बिजली आपूर्ति की भारी किल्लत हो रही है। सेवराई और भदौरा विद्युत केंद्रों से जुड़े गांवों में दिन-रात मिलाकर मात्र सात से आठ घंटे ही बिजली की आपूर्ति हो पा रही है। बिजली नहीं मिलने की वजह से अधिकतर कार्यालय में अंधेरा छाया रहा। फरियादियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ब्लॉक मुख्यालय और तहसील मुख्यालय के कंप्यूटर शोपीस बना हुआ है। गांव के पंकज, राजू, धामी, राजकुमार आदि लोगों का कहना है कि बार-बार बिजली कटैती से घरों में पंखे, कूलर और अन्य जरूरी उपकरण ठीक से काम नहीं कर पा रहे हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को सुचारु बहाल किया जाए। इस संबंध में सेवराई जेई राजकुमार गौतम ने बताय...