इटावा औरैया, नवम्बर 17 -- इटावा, संवाददाता। फाल्ट आ जाने के कारण शहर के पूर्वी हिस्से में एकता कॉलोनी और विकास कॉलोनी की बिजली रात में चली गई। जिसके कारण लोगों को करीब 5 घंटे तक अंधेरे में रहना पड़ा। सुबह मरम्मत के बाद बिजली सप्लाई बहाल हो सकी। यहां रात करीब 2:00 बजे अचानक फाल्ट के कारण बिजली चली गई। पहले तो लगा थोड़ी देर में आ जाएगी लेकिन जब बिजली नहीं आई तो सुबह के समय लोगों ने विभाग को सूचना दी। उसके बाद मरम्मत का काम शुरू हुआ तो सुबह करीब 7 बजे के बाद बिजली सप्लाई बहाल हो सकी। आए दिन फाल्ट के कारण बिजली बंद हो जाती है और लोगों को अंधेरे में रहना पड़ता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...