सीतामढ़ी, मार्च 8 -- पुपरी। लाल मंदिर परिसर में मारवाड़ी महिला समिति शाखा पुपरी के द्वारा फाल्गुन महोत्सव का आयोजन किया गया। शाखा की अध्यक्षा गीता जालान, सचिव श्वेता टिबरेवाल, कोषाध्यक्ष नीलम केजरीवाल के संयुक्त नेतृत्व में आयोजित फाल्गुन महोत्सव का आगाज ईश्वर भजन के साथ किया गया। ततपश्चात एक दूसरे को गुलाल लगाकर खुशी का इजहार किया। होली मिलन समारोह में सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति महिला समिति के सदस्यों के द्वारा की गई। इस अवसर पर कविता अग्रवाल, अमिता नारोलिया, प्रियंका अग्रवाल, शिखा बागला, अंजू जोशी, उर्मिला बुबना, मधुलिका अग्रवाल, संगीता सुन्दरका, गुडी बाजोरिया, ललिता बाजोरिया, रुचि बुबना, नीलम बुबना, डॉली सर्राफ, ममता शर्मा, प्रीति बाजोरिया आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...