रांची, फरवरी 16 -- रांची, वरीय संवाददाता। श्री श्याम संघ रांची की ओर से 10 मार्च को अपर बाजार स्थित श्रीराधा वल्लव मंदिर में फाल्गुन उत्सव मनाया जाएगा। एकादशी पर श्याम भक्त निशान पूजन कर अग्रसेन पथ स्थित श्रीश्याम मंदिर में बाबा श्याम को पवित्र निशान अर्पित करेंगे। रविवार को संस्था के सदस्यों ने फाल्गुन पोस्टर का विमोचन किया। अध्यक्ष कमलेश संचेती ने बताया कि कार्यक्रम के तहत श्रीराधा वल्लव मंदिर से 301 पावन निशान के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। रात्रि में बाबा श्याम का भव्य शृंगार, नयनाभिराम झांकी, अखंड ज्योत, सवामनी, महाप्रसाद एवं फूलों की होली का आयोजन किया जाएगा। कोलकाता की भजन गायिका प्रिया पोद्दार प्रस्तुति देंगी। रात्रि 12 बजे के बाद बाबा श्याम को महाप्रसाद खीर, चूरमा का भोग लगाया जाएगा। महाआरती, प्रसाद के साथ कार्यक्रम का समाप...