कानपुर, दिसम्बर 19 -- फालोअप - कारोबारी की आत्महत्या में सूदखोर समेत दो पर मुकदमा -पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने आत्महत्या दुष्प्रेरण के तहत दर्ज किया मुकदमा -सूदखोर की धमकी से त्रस्त कारोबारी ने पी लिया था तेजाब पुखरायां,संवाददाता। सूदखेार से त्रस्त पुखरायंा कस्बे के चूनी चोकर कारोबारी की आत्महत्या के मामले में शुक्रवार को पुलिस ने उसकी पत्नी की तहरीर पर सूदखोर व पैसा लेने वाले शिक्षक के खिलाफ आत्महत्या दुष्प्रेरण का मुकदमा दर्ज करके आरोपितों की तलाश शुरु कर दी है। पुखरायां कस्बे में रहने वाले पैंतालीस वर्षीय शिव गणेश तिवारी चूनी चोकर का कारेाबार करते थे। उनके मोहल्ले में रहने वाले चंद्रप्रकाश पुत्र अहिबरन सिंह यादव जो प्राथमिक विद्यालय कान्हपुर नदीगांव जालौन में सहायक अध्यापक है को उन्होने पांच लाख रुपये अपनी पहचान का हवाला देकर वर्ष 2022 ...