मुजफ्फर नगर, जनवरी 6 -- मुजफ्फरनगर। नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के जानसठ रोड पर फ्लाईओवर कट के समीप हुए हादसे में दंपति और उनकी बच्ची की हादसे में पसलियां टूट गई थी। तीनों की पसलियां टूटकर लीवर व फेफड़ों में घुस गई, जिस कारण तीनों की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। रविवार शाम नई मंडी कोतवाली क्षेत्र जानसठ रोड पर फ्लाईओवर कट के पास आगे चल रही ट्रैक्टर ट्राली में तेज रफ्तार बाइक पीछे से घुस गई थी। हादसे में बाइक सवार सोनू, उसकी पत्नी राधिका व बेटी रिया की मौत हो गई थी। हादसे में छह साल के काला को सिर में गंभीर चोट लगी थी। जिसका प्राइवेट अस्पताल में उपचार चल रहा है। सोमवार को तीनों का पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार हादसे के दौरान जोरदार टक्कर के कारण दंपति व उनकी बेटी की पसलियां टू...