चंदौली, मई 8 -- कमालपुर, हिन्दुस्तान संवाद। सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के नौरंगाबाद गांव के प्रधानअरशद के पुत्र समीर का पांच वर्षीय किशोर मंजर अली रविवार को अचानक गायब हो गया। किशोर के गायब होने के चार दिन बाद भी पता नहीं चलने पर परिजनों में खलबली मची है। कोतवाली पुलिस बीते चार दिनों से सर्च अभियान के तहत गांवों में हर घर की तलाशी में जुटी हुई है। किसी प्रकार की अनहोनी की आशंका को लेकर परिजन परेशान है। जबकि इस मामले में घटना के एक दिन बाद एएसपी और सीओ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल किये। नौरंगाबाद निवासी मंजर अली का पांच वर्षीय पुत्र के गायब होने को लेकर तरह तरह की चर्चा व्याप्त है। पुलिस अपहरण और फिरौती सहित सभी एंगल पर जांच पड़ताल कर रही है। इस दौरान मंगलवार की देर रात पुलिस ने सर्च अभियान के तहत हर घर की तलाशी लिया। दो दिन लगातार स्क्वायड डॉ...