लखनऊ, दिसम्बर 3 -- दीवार तोड़कर पीछे के रास्ते से निकाले गए तीन परिवार के लोग, धुएं और आग से भर गया था इंट्री प्वाइंट पिगल गए जेवर, नकदी भी हुई राख, पीड़ित बोले, बर्बाद हो गए हम लखनऊ, संवाददाता। चिनहट के मटियारी चौराहे पर जरनल स्टोर में मंगलवार देर रात लगी भीषण आग से चार मंजिला भवन चपेट में आ गया था। स्टोर के ऊपर के दो मालों तक आग की तपिश और धुआं पहुंचने से तीन परिवारों के करीब 15 लोगों की जान जोखिम में पड़ गई थी। हालांकि भवन में मौजूद लोगों को सकुशल पिछले रास्ते और एक दीवार तोड़ कर बाहर निकाल दिया गया था। चिनहट के मटियारी चौराहे के पास नरेंद्र अवस्थी, अवधेश अवस्थी सहित तीन भाई एक चार मंजिला भवन में रहते हैं और यहीं कारोबार भी करते हैं। नरेंद्र के मुताबिक उनके पांच भाइयों में दो भाई दूसरी जगह रहते हैं। इस भवन में एक तरफ अवधेश अवस्थी की अव...