फतेहपुर, दिसम्बर 11 -- फतेहपुर। बीमार चल रहे फालवर की इलाज के दौरान लखनऊ मेडिकल कालेज में गुरुवार को मौत हो गई। बकेवर थाना के उसरहा खेड़ा गांव निवासी 36 वर्षीय अवनीश उन्नाव पुलिस में फालवर के पद पर तैनात था। वहीं छह नवम्बर को उसकी हालत बिगड गयी। जिस पर उसे लखनऊ पीजीआई में इलाज करा रहे थे। बाद में घर वालो ने उसे मेडिकल कालेज में भर्ती करा दिया। जहां इलाज के दौरान गुरुवार की सुबह उसने दम तोड़ दिया। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...