मुरादाबाद, दिसम्बर 9 -- रामरतन इंटर कॉलेज के सामने स्थित गुप्ता फार्म हाउस में शादी समारोह के दौरान चोरों ने कमरे में चोरी कर ली। कमरे से चोर जेवर सहित हजारों का सामान चोरी कर ले गए। इस मामले में रिपोर्ट दर्ज करने को तहरीर दी गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बिलारी के गांव खड़ौआ के रहने वाले पवन कुमार कोहली पुत्र सोमपाल सिंह ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज करने को तहरीर दी कि उनकी बहन की शादी स्टेशन रोड स्थित गुप्ता फार्म हाउस में 30 नवंबर रविवार को थी। सभी शादी समारोह में थे, इसी बीच जयमाला के दौरान सभी लोग ऊपर कमरों से उतरकर नीचे स्टेज पर आ गए, ऊपर कमरे में शादी से संबंधित सामान, गहने आदि रखे हुए थे। उनकी एक बहन रामपुर से शादी में शामिल होने आई थी। चोर कमरे में घुस गए। इस दौरान गिफ्ट, साड़ियां, सोने की अंगूठी, झुमकी आदि चोरी करके ...