अलीगढ़, मार्च 17 -- अलीगढ़। बघेल राजपूत महासभा के तत्वाधान में क्वार्सी बाईपास स्थित फार्म हाउस में रविवार को पाल बघेल धनगर समाज का होली मिलन समारोह हुआ। इस दौरान राजा इंदौर मल्हार राव होल्कर का 332वां जन्म दिवस भी धूमधाम से मनाया गया। अध्यक्षता श्रीराम नेताजी ने की। संचालन हरेंद्र सिंह बघेल एड. ने किया। मुख्य अतिथि समाजसेवी जवाहरलाल बघेल एड. रहे। मुख्य अतिथि ने समाज को विकसित एवं संगठित करने पर जोर देते हुए राजनीतिक भागीदारी में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान किया। महासभा के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश चंदेल ने समाज के उत्थान के लिए एकजुटता, संगठित होने की बात कही। वक्तागणों में आचार्य राम सिंह, हर प्रसाद धनगर, गनेशी लाल बघेल एड., डॉ. साहूकार सिंह बघेल, धारा सिंह धनगर, प्रताप सिंह बघेल, यशपाल सिंह बंटी, अनिल बघेल, अरविंद चंदेल, पूर्व प्रधान...