सीतापुर, जून 9 -- सीतापुर, संवाददाता। जिले में बाघ और तेंदुए की दहशत कम होने का नाम नहीं ले रही है। गोंदलामऊ, लहरपुर, मछरेहटा, इमलिया सुल्तानपुर ब्लाक के दर्जनों गांवों में बाघ और तेंदुआ की दहशत बनी हुई है। उधर शनिवार की शाम को गोंदलामऊ ब्लॉक के खेउटा गांव में ब्लाक प्रमुख के फार्म हाउस पर काम करने वाले मजदूरों ने तेंदुआ देखा। वन विभाग की टीम को वहां पगचिह्म नले। देर रात तक काम्बिंग की गई मगर दोबारा तेंदुआ नहीं दिखा। गोंदलामऊ ब्लॉक की ब्लॉक प्रमुख नमिता अवस्थी का खेउटा गांव में फार्म हाउस है। शनिवार की शाम को इस फार्म हाउस की देखभाल करने वाले मजदूरों को फार्म हाउस के पास तेंदुआ दिखाई दिया। जिस पर मजदूरों ने ब्लॉक प्रमुख के पति एवं पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष मुनींद्र अवस्थी को फोन पर इसकी जानकारी दी। जिस पर उन्होंने और ग्रामीणों ने वन विभ...