मुरादाबाद, मई 9 -- रुस्तमनगर सहसपुर स्थित नारायण फार्म हाउस के बाहर से शादी समारोह के दौरान चोरी गई बाइक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया। क्षेत्र के गांव रुस्तम नगर सहसपुर से चोरों ने बाइक चोरी कर ली थी। इस मामले मेन फतेहपुर नत्था निवासी अमित पुत्र महिपाल ने मामले में मुकदमा दर्ज कराया था, इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी। जांच के दौरान पुलिस ने रुस्तमनगर सहसपुर ब्लॉक के सामने रहने वाले साने आलम को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी गई बाइक को बरामद करने के बाद पुलिस ने जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...