सुल्तानपुर, नवम्बर 16 -- लंभुआ, संवाददाता लम्भुआ कोतवाली क्षेत्र के बेनीपुर गांव में मुर्गी पालन के एक मामले में कुछ लोगों द्वारा लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला प्रकाश में आया है। सपन इंटीग्रेटर्स नामक कंपनी के ब्रांच मैनेजर ने एक व्यक्ति और कुछ अज्ञात लोगों पर चार लाख रुपये से अधिक के मुर्गे बेचने और कंपनी के साथ गबन करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने दो नामजद एवं कुछ अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। जौनपुर जनपद के सरपतहा निवासी अजीत प्रताप सिंह, जो सपन इंटीग्रेटर्स के ब्रांच मैनेजर हैं, ने पुलिस को तहरीर देकर अवगत करवाया कि उनकी कंपनी ने बेनीपुर कोतवाली लंभुआ निवासी दीपक सिंह व हनुमान सिंह के साथ मुर्गी पालन के लिए एक समझौता किया था। इस समझौते के तहत, दीपक सिंह के फार्म पर 2679 चूजे दिए गए थे...