हरदोई, जनवरी 31 -- हरदोई। निर्वाचक नामावलियों का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के अन्तर्गत शनिवार को इंग्लिस मीडियम जूनियर हाईस्कूल टोडरपुर में विशेष अभियान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी अनुनय झा पहुंचे। उन्होंने उपस्थित ग्रामवासियों से वार्ता की। जिलाधिकारी ने बताया कि जो लोग बाहर रहते हैं या किसी ग्रामवासी का नाम वोटर लिस्ट में नहीं है तथा नव विवाहित महिलाओं एवं 18 वर्ष के ऊपर से सभी लोग फार्म छह भरकर कर बीएलओ के पास जमा दें। इससे अपना नाम वह वोटर लिस्ट में शामिल करा सकते हैं।जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विशेष प्रगाढ़ पुरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है ताकि किसी भी पात्र व्यक्ति का नाम वोटर लिस्ट में छूटने न पाये। उन्होंने कहा कि बीएलओ मतदाताओं के नाम पढ़कर बताये जायेंगे। जिस व्यक्ति का नाम वो...