अलीगढ़, मई 30 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। शहर के नामी अस्पतालों के डॉक्टर फॉर्म भरने में चूक कर बैठे हैं। नए पंजीकरण की जगह नवीनीकरण का फॉर्म भरना था, लेकिन उलझे इतने कि आवेदन ही निरस्त हो गए। नतीजा यह कि अब तक 40 अस्पतालों का ही नवीनीकरण हो पाया है, जबकि सैकड़ों स्वास्थ्य इकाइयों का भौतिक सत्यापन अभी बाकी है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से चल रही पंजीकरण और नवीनीकरण प्रक्रिया में इस बार शहर के कई प्रतिष्ठित डॉक्टर और अस्पताल संचालक बुरी तरह फेल हो गए हैं। 20 ऐसे पुराने अस्पताल हैं, जिन्होंने नवीनीकरण की बजाय नए पंजीकरण का फॉर्म भर दिया। नियमों के अनुसार, पुराने अस्पतालों को केवल नवीनीकरण का आवेदन भरना था। गलत फॉर्म भरने के चलते इनके आवेदन निरस्त कर दिए गए। खास बात यह है कि इनमें कई बड़े और नामी अस्पताल भी शामिल हैं, जिनके डॉक्टर और संचालक उच्...