गढ़वा, अक्टूबर 11 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। बाबू दिनेश सिंह विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय में नेशनल सीजीएमपी (करेंट गुड मैनुफैक्चरिंग प्रैक्टिस) दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिव कुमार ओझा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। फार्मेसी संकाय के सभी छात्रों को सीजीएमपी और इसके मुख्य नियम व कानून हमारे देश में किस तरह से फार्मेसी उद्योग को ड्रग उत्पादन करने में सफल प्रयास करती है। इस जानकारी को सभी छात्रों के साथ साझा किया गया। कार्यकम का मुख्य उद्देश्य कोई भी ड्रग हमारे पास सुरक्षित रूप से मिले उसे लेकर फार्मेसी संकाय में फार्मेसी सप्ताह मनाया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से खेलकूद लूडो, कबड्डी, चेस, बेडमिंटन और क्रिकेट सहित अन्य खेलों का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन में फार्मेसी संकाय के प्रधानाध्यापक डॉ मनीष दुबे, ...