लखनऊ, सितम्बर 23 -- सरोजनीनगर। बंथरा इलाके में एक फर्मेसी छात्र संदिग्ध हालात में लापता हो गया है। संस्थान की ओर से उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई गई है। बिहार के नालंदा जिले के गोकुल चक मिल्क गांव निवासी 20 वर्षीय सूर्यकांत बंथरा इलाके के जुनाबगंज स्थित एक इंस्टीट्यूट में फार्मेसी का छात्र है। वह रमाडा होटल के पास किराए के कमरे में अकेला रहता था। संस्थान से जुड़े डॉ. जीशान हुसैन ने थाने में सूर्यकांत की गुमशुदगी दर्ज कराई है। बताया कि 17 सितंबर से लापता है। परिजनों को भी सूचना दे दी गई है। पुलिस व परिजन तलाश कर रहे हैं, लेकिन अभी तक छात्र का पता नहीं चला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...