गोंडा, अक्टूबर 13 -- गोंडा। यूथ फार्मासिस्ट फेडरेशन के मंडल उपाध्यक्ष फार्मासिस्ट सुधांशु मिश्रा ने प्रदेश सरकार से फार्मा क्लीनिक खोले जाने की मांग की है। उन्होंने कहा दिल्ली में जिस तरह से सरकार ने मोहल्ला क्लीनिक की शुरुआत की गई है। केंद्र और राज्य सरकार उसी तर्ज पर देशभर फार्मा क्लीनिक खुलवाया जाए। इससे फार्मासिस्टों को रोजगार के बेहतरीन मंच मिलेगा। जिलाध्यक्ष रोहित मिश्रा ने कहा फार्मा क्लीनिक खोले जाने से जहां हम लोगों को रोजगार मिलेगा। वहीं, मोहल्ला फार्मा क्लीनिक से आमजन मानस को उचित इलाज प्रदान करने की व्यवस्था बनेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...