चाईबासा, मई 21 -- चाईबासा, संवाददाता। जगन्नाथपुर प्रखंड मुख्यालय में पड़ने वाले जैंतगढ़ प्राथमिक स्वास्थय केंद्र में पिछले कई वर्षों से पदस्थापित फर्मासिस्ट काशिफ रजा के खिलाफ ग्रामीणों द्वारा भ्रष्टाचार में संल्पित होने के कई मामले को लेकर गंभीर आरोप लगाते हुए उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की गयी है। इस सबंध में ग्रामीणों आरोप पत्र में लिखा है कि पश्चिमी सिंहभूम जिला के जगन्नाथपुर प्रखण्ड अंतर्गत जैंतगढ़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के फार्मासिस्ट काशिफ रजा भ्रष्टाचार में लिप्त है। इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ. सुशांतो कुमार मांझी ने बताया कि शिकायत मिली है। मामले कि जांच के लिए जांच टीम का गठन किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...