नोएडा, दिसम्बर 28 -- ग्रेटर नेाएडा। सेक्टर-137 स्थित फेलिक्स अस्पताल में कार्यरत एक फार्मासिस्ट पर करीब एक लाख रुपये की दवाइयों के गबन का आरोप है। अस्पताल मैनेजर नवीन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि राहुल निवासी अलीगढ़ अस्पताल में फार्मासिस्ट के पद पर कार्यरत था। उसका काम मरीजों को दवाइयां उपलब्ध कराना और स्टॉक का रखरखाव करना था। 8 दिसंबर 2025 को राहुल बिना किसी पूर्व सूचना और अनुमति के अचानक ड्यूटी छोड़कर अपने घर चला गया। कर्मचारी के अचानक गायब होने पर प्रबंधन को संदेह हुआ। जिसके बाद दवाइयों का स्टॉक चेक कराया गया। जांच में सामने आया कि राहुल की देखरेख में रखी गई दवाइयों में करीब एक लाख रुपये की कमी पाई गई। प्रबंधन का आरोप है कि यह दवाइयां राहुल द्वारा ही गबन की गई हैं। राहुल से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उसका मोबाइल फोन बंद मि...