प्रयागराज, अगस्त 13 -- नैनी, हिन्दुस्तान संवाद। नैनी कोतवाली क्षेत्र के मड़ौका सरस्वती फेज पांच में किराए पर रहने वाले एक फार्मासिस्ट ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। फार्मासिस्ट की आत्महत्या के कारण उसका पत्नी से विवाद और कुछ कर्ज होना बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मूलतः लालापुर बसहरा तरहार का रहने वाला 25 वर्षीय सात्विक पटेल पुत्र उदय राज पटेल दो भाई थे। बड़ा भाई गांव में ही रहकर खेती करता है, जबकि सात्विक अपनी पत्नी अनीता और डेढ़ वर्षीय बेटे के साथ मड़ौका स्थित सरस्वती फेज पांच में एके यादव के दो मंजिला मकान में किराए पर रहता था। सात्विक फार्मासिस्ट था और किराए के घर में ही क्लीनिक चलाता था। बुधवार को सात्विक ने अपने कमरे में रोशनदान से कपड़े का फंदा लगाकर फांसी लगा ली। जानकारी होने पर पत्नी अनीता के होश उड़ गए। परिजनों ...